Madhya Pradesh Crisis: Floor Test पर Supreme Court ने भेजा नोटिस, सुनवाई बुधवार को | वनइंडिया हिंदी

2020-03-17 128

The scene of the political battle of Madhya Pradesh is visible from Bhopal to Bangalore and the Supreme Court. The case of political crisis in Madhya Pradesh was heard in the country's highest court on Tuesday. While hearing the petition of former Chief Minister of the state and Bharatiya Janata Party leader Shivraj Singh Chauhan, the Supreme Court issued notice to the Madhya Pradesh government, Congress party, rebel 16 MLAs. After BJP in Madhya Pradesh's political turmoil, now Congress has also reached Supreme Court. Madhya Pradesh Congress filed a petition in the Supreme Court. In the petition, the Congress has accused the BJP of keeping 16 MLAs in possession. And big news of the day.

मध्य प्रदेश की सियासी लड़ाई का नज़ारा भोपाल से लेकर बेंगलुरु और सुप्रीम कोर्ट में दिखाई पड़ रहा है.कमलनाथ ने राज्यपाल को जवाब दिया है और कहा है कि बेंगलुरु में बंदी बनाए गए विधायकों को पहले रिहा होने दीजिए. मध्य प्रदेश के सियासी संकट का मामला मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत में सुना गया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार, कांग्रेस पार्टी, बागी 16 विधायकों को नोटिस जारी किया गया. मध्य प्रदेश के सियासी घमासान के बीच बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 16 विधायकों को कब्ज़े में रखा है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi